मुकेश अंबानी दुनिया के no.1 गेम चेंजर, फोर्ब्स सूची में इकलौते भारतीय

Hindi Gaurav :: 17 May 2017 Last Updated : Printemail

Image result for mukesh ambani

नई दिल्लीः रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी फोर्ब्स के 'ग्लोबल गेम चेंजर' की लिस्ट में टॉप स्थान हासिल करने में कामयाब हो गए हैं। फोर्ब्स ने बुधवार को 'ग्लोबल गेम चेंजर्स' की दूसरी एनुअल लिस्ट जारी की। लाखों लोगों की जिंदगी बदलने और इंडस्ट्री में बदलाव लाने वाले लोगों को इस सूची में जगह दी जाती है। इसमें मुकेश के अलावा दुनिया के 25 टॉप बिजनेस पर्सन्स के नाम शामिल हैं। 

फोर्ब्स ने मुकेश अंबानी को क्यों चुना 
- मुकेश अंबानी ने रिलांयस जियो मोबाइल नैटवर्क से इंडिया के टैलीकॉम मार्कीट में रिवॉल्यूशन ला दी।
- रिलायंस जियो का कम प्राइज में सबसे तेज इंटरनैट कनैक्टिविटी का दावा किया है। 
- 6 महीने में 10 करोड़ ग्राहकों को जोड़कर जियो ने हलचल पैदा कर दी।
- फोर्ब्स ने मुकेश अंबानी के उस बयान का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा, 'भारत डिजीटल रिवॉल्यूशन में पीछे नहीं रह सकता, जो कुछ भी डिजीटलाइज्ड हो सकता है उसे डिजीटल करना चाहिए।'

भारत पीछे नहीं रह सकताः अंबानी
फोर्ब्स ने अंबानी के हवाले से लिखा, 'जो कुछ भी डिजिटल हो सकता है, वह डिजिटल होने जा रहा है। भारत इसमें पीछे नहीं रह सकता।' फोर्ब्स ने इस लिस्ट के बारे में यह भी कहा है कि जहां कई बिजनेसमैन टर्नओवर बढ़ाने में लगे हैं, वहीं कई शख्स लोगों की जिंदगी को बदल दे रहे हैं। ये लोग भविष्य तय कर रहे हैं, शेयरहोल्डर का, कर्मचारियों का और लोगों का भी।

फोर्ब्स की लिस्ट में और कौन?
जेम्स डॉयसन: फाउंडर, होम अप्लायंसेंस कंपनी, डॉयसन
लैरी फिंक: अमरीकन ग्लोबल इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट कॉर्पोरेशन, ब्लैकरॉक 
मोहम्मद बिन सलमान: डिप्टी क्राउन प्रिंस, सऊदी अरब
ईवान स्पीगल: को-फाउंडर, सोशल मीडिया कंपनी स्नैप
चेंग वाई: फाउंडर, दीदी चुगशिंग, राइड कंपनी, चीन
क्रिस्टो वैज: अफ्रीकन रिटेल टॉयकून

comments powered by Disqus